भारत के लिए क्रिकेट के मैदान में जल्द चौके-छक्के मारता दिखेगा कश्मीर का यह होनहार खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 04:54 PM (IST)

 श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह बात एक बार फिर साबित की है 17 वर्षीय क्रिकेटर कामरान ने। कामरान इकबाल इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी में चल रहे स्पेशल कैंप में भाग ले रहे हैं और जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे। इस अकेडमी में अंडर 19 क्रिकेटरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सिर्फ यही नहीं बल्कि कामरान को उनके बेहत्तरीन प्रदर्शन के लिए जोनल स्तर पर अंडर 19 के लिए चुना गया है।


कामरान का चुना जाना जम्मू कश्मीर क्रिकेट के लिए काफी गर्व की बात है। कामरान की कद काठी लंबी है और वह शानदार बल्लेबाज है और बेबाकी से हिट करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी अक्रामकता ने ही नेशनल सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा है। कामरान के पिता डाक्टर हैं और पिता की बेटे को काफी स्पोर्ट है। जम्मू कश्मीर ने भारतीय टीम को परवेज रसूल और पांडव जैसे खिलाड़ी दिये हैं और अब कामरान भी कमाल करने जा रहे हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News