कमल हासन ने राफेल डील को लेकर केंद्र पर उठाए सवाल, जांच की मांग की

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने राफेल डील पर सवाल उठाए हैं। हासन ने कहा कि राफेल को लेकर केद्र सरकार ने जो डील की है उसकी जांच होनी चाहिए। हासन ने साथ ही जोड़ते हुए कहा कि हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे बल्कि शक जता रहे हैं। शक दूर करने के लिए डील की जांच होनी तो चाहिए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले काफी समय से राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रहे हैं।

राफेल को लेकर राहुल पीएम मोदी को चोर तक कह चुके हैं। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने राफेल के जरिए अनिल अंबानी को मुनाफा पहुंचाया है। उल्लेखनीय है कि आज एनसीपी के नेता और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा कि उन्होंने शरद द्वारा राफेल पर मोदी के समर्थन पर यह कदम उठाया। वहीं भाजपा स्पष्ट कर चुकी है कि किसी के बेबुनियाद आरोपों के चलते यह डील रद्द नहीं होगी। दूसरी तरफ एयरफोर्स के डिप्टी एयरमार्शल ने राफेल को खुद उड़ाकर देखा और इसकी ताकत परखी। डिप्टी एयरमार्शल ने राफेल को बहुत बढ़िया बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News