रिजॉर्ट में फंदे से लटकते मिले मां-बाप और बेटी का शव, ये थी सुसाइड की वजह
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 12:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के काडागू में एक ही परिवार के तीन ने सुसाइड कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतकों में मां-बाप और उनकी बेटी शामिल है। तीनों ने एक रिजॉर्ट में फांसी लगा आत्महत्या की। वहीं रिजाॅर्ट में तीनों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस भी जांच में जुटी हुई है।
शुरूआती जांच में पता चला है कि केरल का एक परिवार बीती शाम काडागू के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में पहुंचा था। उसी रिजार्ट में परिवार के तीन लोगों के शव फांसी के फंदे से लटकते मिले। यह मामला परिवार द्वारा सामुहिक आत्महत्या का माना जा रहा है।
एक रिपाॅर्ट मुताबिक मृतकों की पहचान केरल निवासी 43 वर्षीय अब्राहम के परिवार के रूप में की गई। मृतकों में अब्राहम की 35 वर्षीय पत्नी और 10 साल की बेटी भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी और परिवारिक परेशानियों के चलते इस परिवार में आत्महत्या की। हालांकि पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
