हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में सिंधिया ने संभाला नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभाला लिया। मध्य प्रदेश के प्रमुख नेता सिंधिया ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। वह मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे और इस समय राज्यसभा सदस्य हैं।

PunjabKesari

वी.के.सिंह ने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला। सिंधिया ने ऐसे समय में मंत्रालय का कार्यभार संभाला है, जब नागरिक उड्डयन क्षेत्र को कोरोना वायरस महामारी के कारण मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में मांग काफी अधिक प्रभावित हुई है और इसके चलते विमानन कंपनियों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari


सरकार राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है। सिंधिया ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान संचार, वाणिज्य और उद्योग तथा बिजली राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News