जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा दूसरे सबसे सीनियर जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस दीपक मिश्रा जस्टिस खैहरा की जगह लेंगे, जो 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस मिश्रा का कार्यकाल अक्तूबर 2018 को खत्म होगा। मौजूदा चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खैहरा ने नए सीजेआई के लिए जस्टिस मिश्रा के नाम की सिफारिश की है।  

 

देश के 45 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस दीपक मिश्रा 28 अगस्त को शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जस्टिस मिश्रा को शपथ दिलाएंगे। ओडिशा के रहने वाले जस्टिस मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था। वह 28 अगस्त को भारत के 45वें प्रधान न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस दीपक मिश्रा ने 1977 में ओडिशा हाईकोर्ट से बतौर वकील करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1996 में वह ओडिशा हाईकोर्ट के जज बने। इसके बाद वर्ष 2009 में जस्टिस दीपक मिश्रा ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News