आखिर मिल गए 'लापता' जस्टिस कर्णन

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 04:19 PM (IST)

चेन्नई: कोलकाता पुलिस का एक दल कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश सी.एस. कर्णन को गिरफ्तार करने चेन्नई पहुंच गया है। उच्चतम न्यायालय ने एक दिन पहले ही कर्णन को अवमानना के एक मामले में छह महीने की सजा सुनाई है। अपुष्ट खबरों के अनुसार न्यायमूर्ति कर्णन फिलहाल तमिलनाडु में न होकर पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीकालाहस्ती में हैं। उनके आज शाम चेन्नई लौटने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले न्यायमूर्ति मंगलवार यहां आने के बाद गेस्ट हाऊस में ठहरे हुए थे। बाद में उन्होंने अपने कमरे में ही मीडिया को संबोधित किया।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने अपने तमिलनाडु समकक्षों से गिरफ्तारी आदेश के कार्यान्वयन के संबंध में बातचीत की थी। स्टेट गेस्ट हाउस के बाहर वकीलों के एक समूह ने प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना है कि कर्णन को प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एहतियात के तौर पर गेस्ट हाऊस का मुख्य द्वार बंद कर दिया है। यह पहला ऐसा मामला है जब सुप्रीम कोर्ट ने किसी हाईकोर्ट के पीठासीन न्यायाधीश को अवमानना के आरोप में जेल की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि खबर थी कि वे मंगलवार को तड़के साढ़े 4 बजे कोलकाता स्थित अपने आवास से चेन्नई के लिए रवाना हुए। दोपहर में जस्टिस कर्णन चेन्नै पहुंचे लेकिन वहां पहंचने के कुछ देर बाद ही वह 'भूमिगत' हो गए। इस समय कर्णन कहां है, इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं चल रहा है। पुलिस उनके आवास पर भी गए थे लेकिन वहां ताला लगा हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News