कश्मीर में फिर तूल पकड़ रहा है अनुच्छेद 35 ए : अलगाववादी 5 और 6 अगस्त को करेंगे हड़ताल

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 11:48 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 35 ए के साथ कथित तौर पर छेडछाड़ के विरोध में अलगाववादियों ने 5 और 6 अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया है। सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और यासीन मलिक के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जे.आर.एल.) ने एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया। बैठक के बाद संयुक्त बयान में अलगाववादी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 35 ए के साथ कानूनी आड़ में किसी भी तरह की छेडछाड़ की गई तो सडक़ों पर उतर कर बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरु किया जाएगा जिसके परिणामों के जिम्मेदार वह लोग होंगे जो जम्मू कश्मीर के लोगों के खिलाफ दुष्ट चालों को अंजाम दे रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदलना और विवादित रुप से इसकी विवादित प्रकृति को नष्ट करना हमेशा से भाजपा और आर.एस.एस. का एजेंडा रहा हैं। सुप्रीम कोर्ट में 35 ए को चुनौती उसी योजना का एक गंभीर हिस्सा है। अलगाववादियों ने आरोप लगाया कि एक बार वंशानुगत स्टेटसब्जेक्ट को हटाया जाता है तो वह जम्मू कश्मीर में बाहरी लोगों को बसाने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। साथ ही भाजपा और आर.एस.एस. योजना के हिस्से के रुप में कश्मीरी लोग अपनी ही भूमि पर अल्पसंख्यक बन जाएंगे और वह दिन दूर नहीं होगा जब फिलिस्तीनियों की तरह कश्मीरी लोगों को बेघर कर दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News