सिविल नागरिकों की हत्या के खिलाफ बुधवार को कश्मीर बंद का आहवान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 04:46 PM (IST)

श्रीनगर: हुरिर्यत के संयुक्त गुट ने बुधवार को कश्मीर बंद का आहवान किया है। यह बंद हंदवाड़ा, बांडीपोरा और शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सिविल नागरिकों की हत्या के खिलाफ बुलाया गया है। मीरवायज उमर फारूक, यासीन मलिक और सई अली शाह गिलानी के संयुक्त गुट ने कहा है कि लोगों को सुरक्षाबलों की ज्यादत्तियों का विरोध करने के लिए बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ की आड़ में भारतीय सुरक्षाबल बेकसूर लोगों को मार रहे हैं। हुरिर्यत इसका विरोध करती है। गौरतलब है कि आज भी शोपियां मुठभेड़ के दौरान हिंसक प्रदर्शनों के चलते की गई गोलीबारी में एक 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई है जबकि नौ लोग घायल हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News