जेकेएनपीपी ने सरकार का पुतला फूंका, अलगाववादियों का गुणगान करने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 03:58 PM (IST)

जम्मू: पैंथर्स पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वो अलगाववादियों का गुणगान कर रही है। पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली और पुतला भी जलाया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि राज्य की सुरक्षा हेतु गठबंधन सरकार को त्यागपत्र दे देना चाहिए। पैंथर्स के प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा अलगाववादी नेता आसिया अन्द्राबी का समाज कल्याण विभाग पोस्टर में शामिल किया जाना रहा।


हर्षदेव सिंह ने आरोप लगाया कि अगर एक विभाग ने आसिया अन्द्राबी की तस्वीर इन्दिरा गांधी और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों के साथ लगाई है तो इसके पीछे सरकार की कुछ मंशा रही होगी क्योंकि विभाग सरकार की मर्जी के खिलाफ काम नहीं कर सकता है। हर्षदेव ने इस सुनियोजित करार दिया। उन्होंने कहा कि आसिया का गुणगान करना वास्तव में सत्ता में रहने के लिए अलगाववादियों को खुश करने के लिए है।  उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सरकार ने यह काम किया है। कश्मीर में पत्थरबाजों के सरदार फारूक डार को जहां एक तरफ सेना ने गाड़ी के बोनट के आगे बांधकर तारीफ योग्य काम किया वहीं उसके लिए दस लाख के मुआवजे की मांग की जा रही है। पत्थराव में मारे गए लोगों के  परिवार वालों को सरकार नौकरियां और लाखों का कैश दे रही है। यह सरकार की गलत नीतियां ही उजागर करती है। सिंह ने कहा कि भाजपा-पीडीपी सरकार के कार्यकाल में अधिकारी तिरंगे का अपमान कर रहे हैं। किश्तवाड़ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसा किया पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News