राबड़ी-तेजस्वी से मिले मांझी, कहा- रची जा रही साजिश, वक्त आने पर लिया जाएगा एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 07:22 PM (IST)

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद हम(हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वक्त आने पर एक्शन लिया जाएगा। 

जीतनमांझी ने कहा कि सरकार द्वारा लालू परिवार के साथ साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि वह भी अपनी सुरक्षा वापस कर देंगे लेकिन राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है। मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे की शादी है ऐसे में उनके आवास पर सुरक्षाकर्मियों का तैनात रहना जरूरी है।

मांझी ने बताया कि लालू जी से मेरी फोन पर बात हुई है और वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कहा कि वह राबड़ी देवी को आश्वासन देकर आए हैं कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है सबकुछ ठीक हो जाएगा। बता दें कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कटौती कर दी गई है जिसके बाद से राजद नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News