जीतनराम मांझी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- सिर्फ नाम की है शराबबंदी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 05:21 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने राज्य सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने राज्य में लागू हुए शराबबंदी के कानून पर सवाल खड़े किए हैं। मांझी ने कहा कि राज्य में सरकारी अधिकारियों द्वारा ही शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। 

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि शराबबंदी से आदिवासी संस्कृति को बहुत हानि हो रही है क्योंकि देवी-देवताओं को शराब चढ़ाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दवा के लिए शराब की छूट दी जानी चाहिए। 

धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री 
जीतन राम मांझी बुधवार को पटना के गर्दनीबाग में धरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की गई थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। मांझी उन महत्वपूर्ण योजनाओं को फिर से लागू करने की मांग कर रहें हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News