तेजस्वी यादव को उन्हीं के स्टाइल में जीतन राम मांझी का जवाब, बोले- ''4 जून को कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट... चटा चट''

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत में लोकसभा चुनाव जारी हैं। 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा और 4 जून को रिजल्ट जारी होगा। जैसे-जैसे रिजल्ट का टाइम नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेजी हो रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर उन्हीं के स्टाइल में जवाब देते हुए निशाना साधा है। 

PunjabKesari
जीतन राम मांझी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- "4 जून को Indi वालों के आंसू गिरेंगें… धका धकऽऽ धका धकऽऽऽ धका धकऽऽ, EVM पर आरोप लगेगा, फटा फटऽऽ फटा फटऽऽ फटा पटऽऽ, कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ"

बता दें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं। वह पीएम मोदी और एनडीए के नेताओं पर हमलावर हैं। हाल में उन्होंने कहा था कि माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को एक लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक।" तेजस्वी यादव के इसी अंदाज पर अब मांझी ने भी जवाब दिया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News