बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:52 AM (IST)

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा क्षेत्र में कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर उस समय हुई जब घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मालवाहक वाहन बस से टकरा गया। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और टक्कर में 13 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में से दो को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई।" 

मृतकों की पहचान रियासत मियां (56), शशि पांडे (26) और पुष्पेंद्र कुमार (46) के तौर पर हुई है। सतबरवा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अंचित कुमार ने बताया कि अन्य घायलों को निकटवर्ती तुम्बागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के समय बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News