मूर्ति विसर्जन के दौरान पूर्व CM की बहू से हुई बदसलूकी, ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। झारखंड में दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की बहू, प्रीति किस्कू और उनके ड्राइवर के साथ हजारीबाग में बदसलूकी और मारपीट की गई। इस हमले में प्रीति किस्कू के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।

जुलूस में फंसी गाड़ी, कहासुनी के बाद हमला

जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की देर शाम तब हुई जब प्रीति किस्कू गिरिडीह से रांची लौट रही थीं। रास्ते में उनकी कार हजारीबाग के अमृत नगर स्थित पूजा पंडाल के पास प्रतिमा विसर्जन जुलूस में फंस गई। ड्राइवर ने भीड़ से रास्ता खाली करने का आग्रह किया लेकिन इसी दौरान जुलूस में शामिल लोगों से कहासुनी बढ़ गई।

आरोप है कि जुलूस में मौजूद कुछ लोगों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। जब बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्कू बीच-बचाव करने उतरीं तो भीड़ ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज की बल्कि उन्हें धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा।

FIR दर्ज, मामला राजनीतिक मोड़ पर

घटना के तुरंत बाद प्रीति किस्कू ने खुद पुलिस को बयान दर्ज कराया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस मामले में हजारीबाग के मुफस्सिल थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। शिकायत उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आरोपित बनाया गया है।वहीं थाना प्रभारी ने घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चूंकि यह मामला विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के परिवार से जुड़ा है इसलिए इसकी राजनीतिक गूंज भी सुनाई देने लगी है। भाजपा समर्थक इस घटना को गंभीर बताते हुए राज्य की मौजूदा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News