शर्मनाक! शारीरिक संबंध बनाओ, अगर छोटे भाई को बचाना चाहती हो तो, दोष दूर करने के नाम पर मामे ने अपनी सगी भांजी को...

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही सगी भांजी को हवस का शिकार बनाने के लिए भय और अंधविश्वास का सहारा लिया। खुद को बड़ा ज्योतिषी बताकर आरोपी ने युवती को उसके भाई की मौत का डर दिखाया और दोष दूर करने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शनिवार को आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

साजिश: मामा ही बना फर्जी ज्योतिषी

एसपी अमित कुमार के अनुसार पीड़ित युवती दूसरे शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। कुछ परीक्षाओं में असफल होने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान थी जिसका फायदा उसके इंदौर निवासी रिश्ते के मामा ने उठाया। अक्टूबर में मामा ने युवती से बात की और सहानुभूति जताते हुए कहा कि उसकी जन्म कुंडली में भारी दोष है। उसने अपने एक तथाकथित ज्योतिष मित्र से बात कराने का झांसा दिया।

आवाज बदलकर फोन 

कुछ दिनों बाद युवती के पास एक ज्योतिषी का फोन आने लगा। जांच में पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि मामा खुद था जो दूसरी सिम का उपयोग कर अपनी आवाज बदलकर भांजी को डराता था।

यह भी पढ़ें: गैर मर्दों के साथ फोन पर लंबी-लंबी बातें करती थी पत्नी, पति बोला- मैंने बहुत समझाया लेकिन फिर भी तीसरे शख्स ने...

भाई की मौत का डर और शर्मनाक मांग

आरोपी ने अंधविश्वास का जाल बुनकर युवती को पूरी तरह मानसिक रूप से तोड़ दिया था। फर्जी ज्योतिषी (मामा) ने कहा कि यदि दोष निवारण के लिए पूजा-पाठ और कर्मकांड नहीं किए गए तो युवती के छोटे भाई की अकाल मृत्यु हो जाएगी। दोष दूर करने के नाम पर आरोपी ने युवती से कहा कि उसे अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति और मामा के साथ डेढ़ साल तक शारीरिक संबंध बनाने होंगे। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने बात नहीं मानी और भाई को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार वह खुद होगी।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

लगातार आ रहे कॉल्स और अजीबोगरीब मांग से परेशान होकर युवती ने हिम्मत जुटाई और अपने परिजनों को पूरी बात बताई। युवती ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब कॉल डिटेल्स और लोकेशन की जांच की तो परतें खुलती चली गईं। पता चला कि ज्योतिषी बनकर बात करने वाला नंबर मामा का ही था। वहीं पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर आरोपी मामा को धर दबोचा। फिलहाल आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News