Jeep ने लॉन्च किया कंपास और मेरिडियन क्लब एडिशन,जानें कितनी है इसकी कीमत
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 01:42 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जीप ने भारत में कंपास और मेरिडियन एसयूवी के नए क्लब एडिशन मॉडल पेश कर दिया है। जिनकी कीमत क्रमश: 20.99 लाख रुपये और 27.75 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमतें केवल 28 फरवरी तक ही मान्य होंगी। निर्माता द्वारा दोनों क्लब एडिशन को लिमेटेड संख्या में सेल के लिए उपलब्ध करवाया गया है।
क्या होगा खास-
कम्पास और मेरिडियन क्लब एडिशन मॉडल दोनों एसयूवी के बेस ट्रिम पर बेस्ड हैं - स्पोर्ट फॉर द कम्पास और लिमिटेड फॉर द मेरिडियन। अपडेट्स में दोनों एसयूवी के हुड पर एक विशेष डेकल और टेल गेट पर एक 'क्लब एडिशन' बैज दिया गया है।
पावरट्रेन-
कम्पास क्लब एडिशन में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 163 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और इसे 7-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। वही मेरिडियन क्लब एडिशन में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 170 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और ट्रांसमिशन के लिए इसे 6 स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि इन दोनों एडिशन की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
राइवल्स-
राइवल्स की बात करें तो कंपास का मुकाबला Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross और Volkswagen Tiguan से है।