Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में अकेल चुनाव लड़ेगी जद(यू), गठबंधन पर भाजपा से नहीं मिला कोई जवाब
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 08:50 PM (IST)

नई दिल्लीः जनता दल (यू) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये गठबंधन के प्रस्ताव पर भाजपा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है, लिहाजा पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने यह जानकारी दी। त्यागी ने कहा कि जद (यू) नेता और केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान के अलावा पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जद (यू) ने सिंह को भाजपा के साथ गठबंधन के लिये बातचीत का जिम्मा सौंपा था। त्यागी ने कहा कि जद (यू) 18 जनवरी को लखनऊ में बैठक कर फैसला करेगी कि पार्टी को कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।