जयललिता का आखिरी दिनों का VIDEO आया सामने, EC ने टेलिकास्ट पर लगाई रोक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 02:37 PM (IST)

चेन्नई: आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से एक दिन पहले अन्नाद्रमुक के विरोधी टीटीवी दिनाकरण खेमे ने आज पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता का अस्पताल के दौरान का वीडियो जारी किया।  टीवी चैनलों पर प्रसारित करीब 20 सेकंड की फुटेज में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो कमजोर और स्ट्रॉ की मदद से जूस पीती नजर आ रही हैं। वहीं चुनाव आयोग ने इसे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का वॉयलेशन मानते हुए इसके टेलिकास्ट पर रोक लगा दी है। तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लखोनी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि टेलिविजन चैनलों से इस वीडियो क्लिप का प्रसारण तत्काल रोकने को कहा गया है।

PunjabKesari
लखोनी ने कहा कि चुनाव नियम के तहत मतदान के दिन से 48 घंटे पहले तक चुनाव से संबंधित कोई भी चीज दिखाने या प्रसारित करने पर पाबंदी है। जयललिता के निधन के एक साल बाद दिनाकरण खेमे द्वारा यह वीडियो क्लिप जारी की गई है। जयललिता को यहां पिछले साल बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में 22 सितंबर को भर्ती कराया गया था। 75 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद पांच दिसंबर को उनका निधन हो गया था। वीडियो की सत्यता को लेकर पूछे गए सवाल पर अपोलो अस्पताल ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि फुटेज की तारीख और समय की जानकारी नहीं है। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक सूत्रों ने इस वीडियो पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। जयललिता आरके नगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करती थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News