'सिंदूर तो उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों', राज्यसभा में केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं जया बच्चन, देखें वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राज्यसभा में मॉनसून सत्र 2025 के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। इस चर्चा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के नाम, पारदर्शिता और रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े किए।

ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल

जया बच्चन ने कहा, 'जब महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, जब जवान शहीद हो गए, तब इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' क्यों रखा गया?' उनका यह बयान संसद में गूंजा ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जहां इसे लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

पहलगाम हमले पर सरकार से जवाब तलब

जया बच्चन ने हाल ही में हुए पाहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि सरकार ने पहले आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का वादा किया था। उन्होंने पूछा, 'आखिर आतंकवाद से निपटने के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए गए हैं?'

ऑपरेशन की पारदर्शिता और रणनीति पर सवाल

जया बच्चन ने कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर की पारदर्शिता पर भी सवाल हैं। सरकार को इसकी रणनीति, तैयारी और नतीजों की पूरी जानकारी संसद और जनता के सामने रखनी चाहिए।' उन्होंने पूछा कि क्या यह ऑपरेशन वाकई सफल रहा या सिर्फ नाम देने तक ही सीमित था?

विदेश नीति और ट्रम्प के बयान पर निशाना

जया बच्चन ने भारत की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने युद्धविराम करावाया था। 'अगर ऑपरेशन सिंदूर इतना सफल था, तो फिर ट्रम्प को ऐसा दावा क्यों करना पड़ा?' - जया बच्चन ने तीखे लहजे में पूछा।

बिहार में मतदाता सूची पर भी जताई चिंता

जया बच्चन ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने इस प्रक्रिया को 'सुनियोजित साजिश' बताया और कहा कि यह देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है।

सोशल मीडिया पर जया बच्चन के बयान की चर्चा

संसद में उनके सवालों ने जहां बहस को गर्माया, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी बेबाकी की तारीफ भी हो रही है।कुछ लोग जया बच्चन को सच्चे सवाल उठाने वाली सांसद बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक बयानबाजी कहकर खारिज भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी! PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को किसानों के खातों में आएंगे Rs2000

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News