Jasprit Bumrah Return: जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी, इस दिन खेलेंगे पहला मैच!

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आखिरकार टीम के साथ जुड़ चुके हैं और मैदान में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी की पुष्टि खुद फ्रेंचाइज़ी ने की है और उनके लौटने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीम ने इस वीडियो के साथ जो संदेश लिखा, उसने फैन्स का दिल जीत लिया — “The Lion is Back” यानी “शेर वापस आ गया है”। वीडियो की एडिटिंग से लेकर बुमराह के अंदाज़ तक सब कुछ इतना दमदार है कि फैन्स अब उन्हें फिर से गेंदबाज़ी करते देखने के लिए बेताब हैं।
 


चोट के बाद पहली बार दिखेंगे एक्शन में

बुमराह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के पांचवें मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर थे। न केवल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे बल्कि आईपीएल में खेलने को लेकर भी काफ़ी असमंजस था। लेकिन अब मेडिकल स्टाफ की हरी झंडी और नेट्स में फुल पेस बॉलिंग के बाद बुमराह पूरी तरह फिट माने जा रहे हैं।

क्या RCB के खिलाफ उतरेंगे मैदान में?

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह इसी मुकाबले से आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक मैच से पहले बुमराह एक अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकते हैं ताकि उनकी मैच फिटनेस को परखा जा सके। टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुमराह की वापसी इसी बड़े मैच में हो सकती है।

मुंबई के लिए क्यों है यह वापसी अहम?

मुंबई इंडियंस का इस सीज़न का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने चार मुकाबले खेले हैं जिनमें सिर्फ एक जीत हासिल की है और तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एकमात्र जीत अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में दर्ज की थी लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछला मैच हारकर टीम फिर से निचले स्तर पर पहुंच गई है। फिलहाल मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 10वें यानी सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी और खतरनाक गेंदबाज़ की वापसी टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

बुमराह की वापसी के मायने

  • गेंदबाज़ी में मजबूती – बुमराह का होना डेथ ओवर्स की गेंदबाज़ी को मजबूत करेगा

  • अनुभव का फायदा – युवा गेंदबाज़ों को मिलेगा मार्गदर्शन

  • टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा – मुंबई को एक लीडर की ज़रूरत थी जो बुमराह पूरा कर सकते हैं

  • फैन्स की उम्मीद जिंदा – मुंबई के फैन्स के लिए यह उम्मीद की एक नई किरण है

फैन्स को है इंतजार – कब दिखेगा 'शेर' मैदान पर

मुंबई इंडियंस के फैन्स अब जसप्रीत बुमराह को मैदान पर देखने के लिए बेसब्र हैं। टीम ने जिस अंदाज़ में उनकी वापसी की घोषणा की है, उसने माहौल को और भी गर्म कर दिया है। बुमराह की गेंदबाज़ी देखना हमेशा खास होता है और अगर वापसी के बाद वो अपने पुराने रंग में लौटते हैं तो ये पूरी लीग के लिए एक रोमांचक मोड़ होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News