26 जनवरी: पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ठाणे में निकालेंगे ‘शांति यात्रा''

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कुछ हिस्सों में हाल में हिंसा की पृष्ठभूमि में स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने इन इलाकों में 26 जनवरी को 'श्रीराम तिरंगा शांति यात्रा' निकालने की घोषणा की है। मीरा भयंदर से विधायक रहे मेहता ने बुधवार रात पत्रकारों से बात करते हुए सभी समुदायों के लोगों से शांति मार्च में भाग लेने की अपील की।

PunjabKesari

 उन्होंने कहा कि यह यात्रा मीरा रोड के गोल्डन नेस्ट इलाके, नया नगर, हैदरी चौक और मीरा रोड स्टेशन से होकर गुजरेगी। मुस्लिम बहुल नया नगर इलाके में चार दिन पहले सांप्रदायिक झड़प हुई थी। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के इतिहास वाले ठाणे में हाल में अशांति की कुछ घटनाएं सामने आईं, जिससे स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी हो गई। मुंबई के पड़ोसी जिले में मंगलवार को तोड़फोड़ की घटना हुईं, अज्ञात व्यक्तियों ने काशीमीरा, नया नगर और नवघर इलाके में दुकानों को निशाना बनाया।

 अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर इस तरह की घटनाओं के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि हिंसा की विभिन्न घटनाओं के सिलसिले में पिछले कुछ दिन में कुल मिलाकर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News