जनार्दन रेड्डी को SC से झटका, भाई के लिए नहीं मांग सकेंगे वोट और न ही डालेंगे

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली: बेंगलुरु में राजनीतिज्ञ और खनन टाइकून जी जनार्दन रेड्डी को आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। दरअसल जनार्दन रेड्डी ने कोर्ट से अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार के लिए बल्लारी जाने की इजाजत मांगी थी थी लेकिन कोर्ट ने इसकी परमिशन नहीं दी। कोर्ट ने रेड्डी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए उनके बल्लारी में दाखिल होने पर लागू प्रतिबंध को जारी रखने का आदेश सुनाया।

वोट भी नहीं डाल पाएंगे रेड्डी
जस्टिस ए.के सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने रेेड्डी की याचिका खारिज करते हुए उनकी सारी मांगें मानने से इंकार कर दिया। रेड्डी ने भाई के लिए प्रचार के साथ ही वोट डालने की इजाजत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने जनार्दन रेड्डी के भाई सोमशेखर रेड्डी को विधानसभा का टिकट दिया है। अवैध खनन में अभियुक्त जनार्दन रेड्डी का नाम बेल्लारी और आसपास के इलाके में लोहे के अयस्क के खनन किंग के तौर पर जाना जाता है। उनके खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार और अवैध माइनिंग के कई मामलों में केस दर्ज किए हैं। 2015 से वह जमानत पर हैं। रेड्डी तीन साल तक जेल में भी रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News