जम्मू को मिलेगा 240 बेड की क्षमता वाला बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 11:40 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने मरीजों की सुविधाा हेतु जम्मू में 240 बेड की क्षमता वाले बोन एंड ज्वाइंटस अस्पताल की नींव रखी। स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने अस्पताल की नींव रखते हुए कहा कि 40.45 करोड़ की लागत वाला यह अस्पाल उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा जो इलाज के लिए या तो श्रीनगर जाते हैं या फिर राज्य से बाहर। यह अस्पताल चेस्ट डजीज अस्पताल के पास ही बनाया जाएगा और इसका काम दो वर्ष में पूरा होने के अनुामन हैं।


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल सिर्फ एक ही है और वो श्रीनगर में है। इस अस्पताल को 1972 में बनाया गया था। अस्पताल को लेकर जम्मू के लोग काफी देर से मांग कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों की यह मांग पूरी की है और यह अस्पताल पूरी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस प्रोजक्ट को प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत मंजूरी दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News