जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर एक ओर से यातायात बहाल, लेह एवं मुगल रोड बंद

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 12:29 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई दिनों के बाद एक ओर से यातायात बहाल कर दिया गया है। यातायात अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यातायात पुलिस अधिकारी ने  बताया कि जम्मू कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों के साथ जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को हमने एक तरफ से वाहनों के परिचालन की अनुमति दे दी है।

श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने वाले हल्के वाहनों और भारी वाहनों को जाने की अनुमति दी गयी है और विपरीत दिशा से सुरक्षा बल के काफिले या किसी भी अन्य वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। हल्के वाहनों को दोपहर एक बजे से पहल लेवडोरा को पार करना होगा और भारी वाहनों को लवेडारो से अपराह्न डेढ़ बजे से शाम सात बजे के बीच आने की अनुमति दी गयी है।  उन्होंने कहा कि लद्दाख क्षेत्र से कश्मीर को जोडऩे वाले श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 86 किलोमीटर लंबे ऐतिहासिक मुगल रोड पिछले एक महीन से बर्फ जमी होने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही अभी भी बंद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News