जम्मू-कश्मीरः 27 मई से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा प्रतिबंध हटेगा

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 09:04 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामान्य नागरिक वाहनों पर लगे प्रतिबंध को 27 मई से हटाने की घोषणा की है। इस वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों के काफिलों का आवागमन निर्बाध रुप से सुनिश्चित करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया था।
PunjabKesari
राज्यपाल प्रशासन के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और सुरक्षा बलों के काफिले की आवश्यकता के बाद राज्यपाल ने कश्मीर घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामान्य नागरिकों के वाहनों पर लगे प्रतिबंध को 27 मई से हटाने का फैसला किया है।

वक्तव्य के मुताबिक सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों के काफिलों का आवागमन बिना किसी बाधा के सुनिश्चित हो इसके लिए प्रतिबंध लगाया जाना अनिवार्य था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News