CRPF के बंकर में पेट्रोल बम फेंकने वाली बुर्काधारी महिला गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से रहे हैं ताल्लुक
punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 10:17 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर में पेट्रोल बम फेंकने वाली बुर्काधारी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने बिते बुधवार को कहा था कि सीआरपीएफ के बंकर में पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की पहचान कर ली गई है। अधिकारियों ने कहा उत्तर कश्मीर के सोपोर उप जिले में मंगलवार शाम को‘बुरका पहने महिला'ने सीआरपीएफ बंकर में पेट्रोल बम फेंका था। सीआरपीएफ ने कहा कि बुरका पहने संदिग्ध ने सोपोर में 179 बटालियन के बंकर पर पेट्रोल बम फेंका।
महिला की पहचान हसीना अख्तर के तौर पर हुई है, जिसके ताल्लुक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से रहे हैं। इसके अलावा वह पहले भी आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रही है।
वहीं, आरपीएफ अधिकारी ने कहा‘पेट्रोल बम मोर्चा के बाहर के परिधि में गिरा लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।‘ घटना की सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि सोपोर के मुख्य चौक के पास बंकर की ओर महिला ने पेट्रोल बम फेंका और भाग गई। विस्फोट के तुरंत बाद सीआरपीएफ कर्मी बंकर से बाहर निकले और आग को बुझाया।