मोदी कल करेंगे देश की सबसे बड़ी सुरंग सड़क का उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 05:16 PM (IST)

जम्मू:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग चेनानी-नेशारी का कल उद्घाटन करेंगे जिसके मद्देनजर यहां बहुस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मोदी सुरंग का उद्घाटन करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बीच अतिविशिष्ट लोगों के यहां आने की वजह से विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) को तैनात किया गया है। पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया है। 

वैद्य ने अधिकारियों को सीमावर्ती इलाकों में चौकसी और लगातार गश्त लगाने को सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से हवाईअड्डे,रेलवे स्टेशन और राजमार्गों पर लगातार सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ),सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा की स्थिति और इंतजामों पर चर्चा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News