महबूबा की PAK को दो टूक, जम्मू-कश्मीर में बंद करें आतंकवाद का समर्थन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 06:32 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज पाकिस्तान से कहा कि राज्य में आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और शांति बहाल होने दे ताकि वार्ता प्रक्रिया की शुरूआत हो सके। अनंतनाग क्षेत्र के दोरू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सीमा पार के लोगों से मेरी अपील है कि उन्हें आतंकवाद या बंदूक का समर्थन नहीं करने की अपनी उस नीति का नवीनीकरण करना चाहिए, जो उन्होंने (प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी के समय अपनाई थी।’

शांति बहाल करने में मदद करें पाक
उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने में हमारी मदद करें और तभी यहां और सीमा पार वार्ता होगी। मुख्यमंत्री अपने भाई और सत्तारूढ़ पीडीपी के उम्मीदवार तसदुक हुसैन के लिए अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार कर रही थीं जो उन्होंने पिछले वर्ष छोड़ी थी। महबूबा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिसंबर 2015 की पाकिस्तान यात्रा से नई दिल्ली और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद जगी थी। मुख्यमंत्री ने कहा, मोदी खुद लाहौर जाकर नवाज शरीफ से मिले। इससे एक नई उम्मीद जगी लेकिन दुर्भाग्य से पठानकोट हमला हो गया। ये (तनावग्रस्त) समय ज्यादा नहीं चलेगा। वाजपेयी जी कहा करते थे कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। हमें एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News