अमरनाथ यात्रियों की आवाजाही में प्रयुक्त वाहनों पर लगाए जाएंगे RFID टैग

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 06:00 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को ले जाने वाले वाहन में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग लगाए जाएंगे। सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया गया है।  दक्षिण कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 28 जून को होगी। यह यात्रा 60 दिन तक चलेगी और इसका समापन 26 अगस्त को होगा। 
PunjabKesari
बैठक में लिया गया यह फैसला
सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार झा ने बताया, ‘‘अमरनाथ यात्रियों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले वाहनों में आरएफआईडी टैग लगाए जाएंगे। इससे सुरक्षा बलों को उनकी स्थिति के बारे में वास्तविक समय में जानकारी मिल सकेगी।’’ पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News