जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल ने जम्मू में बस स्टैंड सह कार पार्किंग का उद्घाटन किया
punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 01:07 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को 213 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बस स्टैंड-सह-बहुस्तरीय कार पार्किंग और एक व्यवसायिक परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह लोगों और व्यापार वर्ग के लिए भौतिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे के व्यापक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा 60,064 वर्गमीटर क्षेत्र में इस परिसर का निर्माण किया गया है। इसमें एक बस टर्मिनल में 80 बसें, 1,312 कारें,177 दोपहिया गाड़ियों को खड़ी करने की सुविधा है और 239 वाणिज्यिक दुकानें हैं। इसके अलावा रेस्तरां और भोजनालय हैं।