जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने दिया इस्तीफाः सूत्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 12:01 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे आज एक साल पूरा हो गया है। इस बीच खबर आ रही है कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुर्मू को भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) बनाए जा सकते हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे एक साल पूरा हो गया है। मोदी सरकार ने 70 साल पुराने अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर पूर्ण रूप से भारत का अभिन्न हिस्सा बनाया था। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) बनाया गया।
PunjabKesari
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुर्नगठन के बाद मुर्मू को पिछले साल अक्टूबर में उपराज्यपाल बनाया गया था। मुर्मू 1985 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी तेज तर्रार अधिकारी हैं। ओडिशा में जन्मे मुर्मू उत्कल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए हैं। उन्होंने बर्मिंगम यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन) से एमबीए की डिग्री भी ली है। इसके बाद सिविल सर्विसेज में आए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News