जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले की सूचना, सभी जिलों में अलर्ट रहने व चौकसी बढ़ाने के आदेश जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू कश्मीर में भारी आतंकवाद का सकंट मंडराने की सूचना हैं, कश्मीर पुलिस ने सभी जिलों के एसएसपी को सतर्क रहने व नाकों पर चौकसी बढ़ाने का आदेश जारी किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिले में आतंकी हमले की ज्यादा आशंका है ।

यही कारण है कि बीते बुधवार से किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह आज किश्तवाड़ पहुंचे हुए हैं। जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है । हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से सटे किशतवाड़ जिले के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।

सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को शहर में तलाशी अभियान और बस स्टैंड पर हर आने-जाने वालों की तलाशी की गई । वहीं बुधवार की देर रात को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अलोचीबाग इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी और फिर फरार हो गए । राहत की बात यह थी कि किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News