J&K: शोपियां और बारामूला में एनकाउंटर जारी, सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 08:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला जिलों में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के शोपियां के चित्रगाम इलाके और उत्तरी कश्मीर के बारामूला के येदिपुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।