जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने बलदेव प्रकाश को बनाया एमडी एवं सीईओ
punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 01:05 PM (IST)

नयी दिल्ली : जम्मू एंड कश्मीर बैंक के निदेशक मंडल ने बलदेव प्रकाश को तीन साल के लिये बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
जे एंड के बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की 28 दिसंबर को हुई बैठक में बलदेव प्रकाश को एमडी एवं सीईओ नियुक्त किए जाने को मंजूरी दी गयी।
बैंक ने कहा कि उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी।
इसके अलावा निदेशक मंडल ने आर के छिब्बर को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है।