जम्मू-कश्मीरः सांबा में कल से खुलेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने गुरुवार शाम सभी सरकारी कर्मचारियों को, जो संभाग स्तर, जिला स्तर पर काम कर रह हैं, उन्होंने तत्काल जम्मू-कश्मीर सचिवालय में अपने काम के खाका पेश करने का निर्देश दिय गया। इसके अलावा जो श्रीनगर सचिवायल में कार्यरत है उन्हें भी रिपोर्ट करने को कहा गया है।
PunjabKesari
जम्मू-कश्मीर सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के लिए सुचारू और सुरक्षित कार्य वातावरण के बारे आवश्यक वयवस्था की गई है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने जिला प्रशासन सांबा ने सरकारी और निजी स्कूलों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9 अगस्त से खोलने आदेश दिया है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया। अनुच्छेद खत्म करने से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई। सभी स्कूलों, कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था।
PunjabKesari

 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News