सुबह-सुबह मची अफरा-तफरी, तीन सगी बहनों की ट्रंक में मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 12:35 PM (IST)

जालंधर (सुनील): जालंधर शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। थाना मकसूदां के अधीन आते गांव कानपुर के समीप एक ट्रंक में से 3 बच्चियों के शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फेल गई।
सुबह-सुबाह बच्चियों के शव मिलने से पुलिस विभाग में जहां अफरा तफरी मच गई वहीं, पूरे इलाके के लोगों के भी हाथ-पांव फूले हुए है। स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। बच्चियों के नाम अमृता कुमारी (9) साक्षी कुमारी (7) कंचन कुमारी (4) बताई जा रही है। तीनों बच्चियों सगी बहनें थी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि मामला तब सामने आया जब लड़कियों का पिता सोमवार को घर का सामान हटा रहा था और तभी उसे संदूक असामान्य रूप से ज्यादा भारी लगा।
पुलिस ने बताया कि जब उसने संदूक खोला तो उसके अंदर उसने तीनों बेटियों को पाया। पुलिस के अनुसार लड़कियों के पिता को हाल में उसकी शराब पीने की आदत के कारण मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए कहा था मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश