‘महागठबंधन’ पर जेतली का तंज, कहा- यह जांचा, परखा और विफल विचार

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 05:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री अरूण जेतली ने आज विपक्ष के महागठबंध पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भारत में ‘महागठबंधन’ जांचा, परखा और विफल विचार है और यदि ऐसा कोई गठबंधन फिर बनता है तो 2019 का चुनाव एक मजबूत नेता के नेतृत्व वाली स्थिर सरकार और एक ‘‘अराजक गठजोड़’’ के बीच मुकाबला होगा। 
PunjabKesari
महागठबंधन के इतिहास का किया जिक्र
जेतली ने वित्त मंत्री ने एचटी लीडरशिप समिट में 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत को लेकर विश्वास जताया। उन्होंने भारत में महागठबंधन के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि आपने इसे चंद्रशेखर के तहत देखा, वी पी सिंह के समय भी आंशिक रूप से इसे परखा गया, चौधरी चरण सिंह, आई के गुजराल और देवगौड़ा के समय भी इसे देखा गया। यह एक ऐसा प्रयोग है जहां नीतियों की हत्या हो जाती है और सरकार की उम्र महज कुछ महीनों की होती है। वित्त मंत्री ने कहा कि महागठबंधन जांचा, परखा और विफल विचार हैं जो सुनने में बेहद अच्छे लगते हैं। 

PunjabKesari
महज कुछ लोगों का नहीं होता गठबंधन
जेतली ने कहा कि एक बड़े गठबंधन के लिये आपका केंद्र बड़ा होना चाहिए और आपके साथ छोटे समूह खड़े होने चाहिए। आपका केंद्र महज कुछ लोगों का नहीं होना चाहिए और आपका गठबंधन उन राजनीतिक दलों का नहीं हो सकता जिनके हित क्षेत्रीय होते हैं। उन्होंने कहा कि आप उन दलों के साथ गठबंधन नहीं कर सकते जिनके नेता स्वतंत्र राय रखने वाले हैं या वे इसलिये गठबंधन में रहना चाहते हैं जिससे आपराधिक मामले बंद हो जाएं।

PunjabKesari
भारत तेजी से कर रहा वृद्धि
जेतली ने कहा कि इतिहास ने भारत को महान अवसर उपलब्ध कराया है। भारत वैश्विक मंदी और दूसरे कारकों के बावजूद लगातार तेजी से वृद्धि कर रहा है। इसलिये अभी हमें समन्वय, शासन और नीति की जरूरत है। यह समय नहीं है जब आप किसी अराजक गठबंधन को देखें। मेरा मानना है कि महत्वाकांक्षी समाज कभी खुदकुशी नहीं करता। इसलिये मुझे यह बहुत स्पष्ट है कि 2019 में क्या होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News