जेटली बोले- अब मैं स्वस्थ हूं, पर भारत कब लौटूंगा कुछ कह नहीं सकता

Sunday, Feb 03, 2019 - 02:38 PM (IST)

न्यूयॉर्क/नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि अमेरिकी अस्पताल में उनका चिकित्सा उपचार पूरा हो चुका है पर साथ में यह संकेत भी दिया कि वह बजट पर संसद के वर्तमान सत्र में चर्चा का जवाब देने के लिए अभी भारत शायद ही लौट सकेंगे। जेटली (66) अभी इलाज के लिए अमेरिका आअ हुए हैं। इसी कारण उनकी अनुपस्थिति में इस बार पहली फरवरी को 2019-20 का अंतरिम बजट रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोक सभा में प्रस्तुत किया।

गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जेटली ने कहा कि उनका स्वास्थ्य सुधर रहा है और बजट का जबाव देने के लिए समय पर उनका भारत लौट पाना डाक्टरों की राय पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि यह (बहस पर जवाब) यहां चल रहे मेरे इलाज के बाद की बात पर निर्भर करेगा। इलाज पूरा हो चुका है। मेरा स्वास्थ्य ठीक हो रहा है। यह चिकित्सकों पर निर्भर करता है कि वे मुझे कब जाने की इजाजत देते हैं। इस समय तो मुझे लगता है कि पीयूष गोयल ही (संसद में बजट पर बहस का) जवाब देंगे।

Seema Sharma

Advertising