जयशंकर ने कनाडा के समक्ष उठाया स्वतंत्रता के दुरुपयोग व चरमपंथ के खतरों का मुद्दा

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 11:29 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कनाडा की अपनी समकक्ष मिलेनी जोली से टेलीफोन पर बातचीत की और इस दौरान स्वतंत्रता के दुरूपयोग तथा कट्टरपंथ के खतरों के बारे में चर्चा की ।  दोनों विदेश मंत्रियों ने हिन्द प्रशांत और यूक्रेन संघर्ष के वैश्विक प्रभाव तथा द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर भी चर्चा की । 

 

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ कनाडा की विदेश मंत्री मिलेनी जोली के साथ सघन बातचीत की । हमारे राजनीतिक एवं आर्थिक सम्पर्को का विस्तार करने तथा सांस्कृतिक एवं सामुदायिक सम्पर्को के बारे में भी चर्चा की । ’’उन्होंने कहा, ‘‘ हमने स्वतंत्रता के दुरूपयोग एवं कट्टरपंथ के खतरों के बारे में भी विचार विमर्श किया । ’’

 

गौरतलब है कि भारत, कनाडा से संचालित कुछ खालिस्तानी तत्वों और उनके भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर चिंतित रहा है । जयशंकर ने कहा, ‘‘ हिन्द प्रशांत और यूक्रेन संघर्ष के वैश्विक प्रभावों के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया । राष्ट्रमंडल सहित बहुस्तरीय सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की ।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News