जयशंकर, ऑस्टिन के बीच कई चुनौतियों को लेकर चर्चा, अमेरिका ने दिया भारत की मदद का भरोसा
punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से पेंटागन में मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की तथा कई क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर विचार साझा किये इस दौरान अमेरिका ने भारत को कोविड-19 वैक्सीन बनाने के लिए जरूरी कच्चे की आपूर्ति को र्निर्देश दिया है, जिससे एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दो करोड़ अतिरिक्त डोज़ बनाई जा सकेगी।
अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर हुई चर्चा : जयशंकर
विदेश मंत्री ने ऑस्टिन और ब्लिंकन के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया कि आज की बातचीत ने सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ किया है और सहयोग के हमारे द्विपक्षीय एजेंडे को विस्तार दिया है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात कर खुशी महसूस कर रहा हूं। द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। हिंद-प्रशांत, क्वाड, अफगानिस्तान, म्यांमा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर चर्चा हुई।’’
हमलोग मिलकर करेंगे काम: ऑस्टिन
जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिकी टीका साझेदारी पर भी चर्चा की जिसका मकसद टीके तक पहुंच को व्यापक बनाना और आपूर्ति सुनिश्चित करना है। बैठक के बाद ऑस्टिन ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ मेरी मुलाकात शानदार रही । मार्च में उन्होंने बड़ी शालीनता से मेरी मेजबानी की थी। आज उन्हें वही सत्कार देने का मुझे सौभाग्य मिला। रक्षा विभाग भारत के साथ हमारी साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है , हमलोग एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बनाये रखने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।’’
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि ऑस्टिन और जयशंकर ने ‘‘भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी में साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की और सुरक्षा की कई क्षेत्रीय चुनौतियों पर विचार साझा किये।’’जयशंकर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह 20 जनवरी को जो बाइडन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद देश की यात्रा करने वाले भारत के पहले मंत्री हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

प्रदीप नरवाल ने हरियाणा कांग्रेस की दलित राजनीति में रखा कदम