चीन से चुनौतियों पर आम सहमति बनाने के लिए संसद में चर्चा के लिए तैयार हो सरकार: जयराम रमेश

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को संसद में भारत-चीन संबंधों पर चर्चा के लिए सहमति जतानी चाहिए ताकि पड़ोसी देश द्वारा सीधे और पाकिस्तान के माध्यम से भारत को दी जाने वाली भू-राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों पर सामूहिक प्रतिक्रिया के लिए आम सहमति बनाई जा सके। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने सार्वजनिक रूप से इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप पर ‘ऑपरेशन सिंदूर' को अचानक रोक दिए जाने के बाद से क्या चर्चा हो रही है।

<

>

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कुछ विवरण का खुलासा किया है कि चीन ने पाकिस्तानी वायु सेना की मदद की थी। यह वही चीन है जिसने पांच साल पहले लद्दाख में यथास्थिति को पूरी तरह से खत्म कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जून, 2020 को सार्वजनिक रूप से उसे क्लीन चिट दे दी थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल से कांग्रेस संसद में भारत-चीन संबंधों के संपूर्ण पहलू पर चर्चा की मांग कर रही है। मोदी सरकार ने लगातार ऐसी चर्चा से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर नहीं लगेगा जुर्माना, SBI और PNB समेत इन 4 सरकारी बैंकों ने लिया फैसला

कांग्रेस 21 जुलाई, 2025 को शुरू होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र में इस मांग को उठाना जारी रखेगी।'' कांग्रेस महासचिव का कहना है कि मोदी सरकार को कम से कम अब सहमत होना चाहिए ताकि चीन द्वारा पाकिस्तान के माध्यम से भारत के सामने पेश की जाने वाली भू-राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों पर सामूहिक प्रतिक्रिया के लिए आम सहमति बनाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News