मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देहव्यापार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी साउथ राजऋषि राज के नेतृत्व में श्याम नगर और महेश नगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।

श्याम नगर में स्पा स्टूडियो पर छापा
डीसीपी साउथ राजऋषि राज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर और महेश नगर थाना क्षेत्रों में मसाज पार्लर की आड़ में देहव्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने श्याम नगर थाना क्षेत्र में पिलर नंबर 85 के सामने एचडीएफसी बैंक के ऊपर स्थित स्पा स्टूडियो मसाज पार्लर में छापेमारी की। यहां मसाज की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं।

छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने स्पा के मैनेजर, अलवर के राजगढ़ निवासी सतीश कुमार शर्मा से लाइसेंस के बारे में पूछा, तो उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। इस बीच, स्पा में मौजूद अन्य युवक आकाश वर्मा, ऋषि, और पंकज सिंह ने पुलिस टीम के एएसआई साधुराम से बहस शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि यह स्पा रामनगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत और सुनील कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन इसे सतीश कुमार शर्मा संचालित कर रहा था और अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

महेश नगर में लक्ष्मी निवास होटल में रेड
पुलिस ने दूसरी कार्रवाई महेश नगर थाना क्षेत्र में लक्ष्मी निवास होटल में संचालित स्पा द हीलिंग वेलनेस में की। यहां भी मसाज की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। छापेमारी के दौरान पुलिस को 4 युवक और 4 युवतियां मिलीं। यहां भी युवकों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो युवकों, महेश और नवीन आहूजा, को गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि स्पा स्टूडियो का मैनेजर सतीश कुमार शर्मा ही ग्राहकों को तय करता था और उन्हें लक्ष्मी निवास होटल में भेजता था।

पुलिस की सख्त कार्रवाई
डीसीपी राजऋषि राज ने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने स्पा संचालकों को चेतावनी दी है कि बिना वैध लाइसेंस के संचालित होने वाले मसाज पार्लरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News