Hit and Run Video: तेज रफ्तार SUV की तबाही, नशे में चालक ने एक के बाद एक को कुचला, सड़क पर फैला खून ही खून
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जयपुर के परकोटा इलाके में सोमवार रात करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार कार ने नाहरगढ़ थाना के पास करीब आधे किलोमीटर तक कई लोगों को कुचल डाला। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों को भी चपेट में लिया जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही
घटना के अनुसार कार चालक ने सबसे पहले नाहरगढ़ थाना चौराहे पर एक स्कूटी और राहगीर को चपेट में लिया। इसके बाद वह कार को तेज रफ्तार में संतोषी माता मंदिर की ओर ले गया जहां उसने बाइक और एक अन्य राहगीर को कुचल दिया। आगे बढ़ते हुए एक व्यक्ति को भी टक्कर मारी और फिर कार छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में सड़क पर खून ही खून फैल गया जिससे आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। कुछ दूरी तक कार के नीचे एक बाइक फंसी रही जिससे सड़क पर चिंगारियां निकलने लगीं और लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने गिरफ्तार किया नशे में धुत चालक
डीसीपी राशि डोगरा डूडी के अनुसार आरोपी चालक की पहचान शास्त्री नगर निवासी 55 वर्षीय उस्मान खान के रूप में हुई है। वह नशे में धुत था और घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करवाई है। आरोपित चालक की लोहे की फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली है जो विश्वकर्मा क्षेत्र में स्थित है।
जयपुर में ड्रिंक-ड्राइव/हिट का केस । गाड़ी ने कई को कुचला । दो की मौत । कई घायल pic.twitter.com/1gdKCGiJDq
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) April 7, 2025
भीड़ ने किया हंगामा
घटना के बाद जब पुलिस कार को थाने लेकर जा रही थी तो वहां जुटी हुई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा।
अब तक 3 की मौत, कई घायल
इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पहले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मरने वालों में नाहरगढ़ थाने के पास लालदास का बाड़ा निवासी 35 वर्षीय अवधेश पारीक और शास्त्री नगर निवासी 50 वर्षीय ममता कंवर शामिल हैं।
हादसे में घायल होने वालों में ममता के भाई 45 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह, संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाले 28 वर्षीय मोनेश, 17 वर्षीय दीपिका सोनी, 44 वर्षीय मोहम्मद जलालुद्दीन, 65 वर्षीय विजय नारायण, 50 वर्षीय जेबुनिशा और 24 वर्षीय अंशिका शामिल हैं। इनमें से वीरेन्द्र और मोनेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद अस्पताल में मचा हंगामा
घायलों को एसएमएस अस्पताल और ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां परिजन अपने अपनों को तलाशने पहुंचे। अस्पताल में भीड़ बढ़ने पर गेट बंद कर दिए गए जिससे लोग परेशान हो गए और स्थिति उग्र हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी की बयान
प्रत्यक्षदर्शी रवि सिंह ने बताया कि जब वह कार का पीछा कर रहे थे तो चालक ने कार की खिड़की पकड़ने पर उन्हें घसीटने की कोशिश की। इसके बाद कार एक दीवार से टकराकर रुक गई और चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद बढ़ा आक्रोश
अवधेश पारीक के परिजनों ने बताया कि वह खाना खाकर टहलने निकले थे लेकिन इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। परिजनों ने चालक को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।