ATM  ने उगला 500 का एेसा नाेट! कोई भी लेने को तैयार नहीं

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 08:14 PM (IST)

जयपुरः जयपुर के रहने वाले श्रेष्ठ शर्मा की हैरानी का उस समय काेई ठिकाना ना रहा, जब एटीएम से पैसे निकलावाने पर उन्हें 500 रुपए का एेसा नाेट मिला, जाे उनके लिए मुसीबत बन गया। किसी भी दुकानदार ने इस नाेट काे लेने से इंकार कर दिया। मामला बरकतनगर स्थित एसबीआई एटीएम का है। श्रेष्ठ ने गत दिनों एटीएम से 2000 रुपए निकाले तो 500-500 के चार नोट निकले। इन्हीं में एक नोट एेसा निकला, जिसे देख श्रेष्ठ चौंक पड़े। नोट का एक कोना अतिरिक्त निकला हुआ था। श्रेष्ठ ने कहा, इस नोट को लेकर मैं कई दुकानों पर गया लेकिन कोई भी इसे लेने को तैयार नहीं है।  एेसे में श्रेष्ठ काे समझ नहीं अा रहा कि वह क्या करें और किस के पास जाएं। 

वहीं, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के शाहपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एक ATM से 500 रुपए का बिना नंबर का नोट निकला। शिकायत है कि संबंधित बैंक शाखा उसे बदलने के लिए चक्कर लगवा रही है। गोपाल पिता माधव धाड़े के मुताबिक वह मजदूर है और  घर में किराना सामान खत्म होने पर खाते में जमा 834 रुपए में से 500 रुपए बैंक ऑफ इंडिया के ATM से बुधवार दोपहर 12.21 बजे निकाले, लेकिन नोट पर सीरियल नंबर नहीं था। इसकी शिकायत बैंक में की गई तो अफसरों ने कहा CCTV देखने के बाद ही नोट बदलकर देंगे। दूसरे दिन गुरुवार को जब वह बैंक पहुंचा तो उसे फिर टरका दिया गया। गोपाल का कहना है कि घर के लिए किराना सामान भी खरीद नहीं पाया। उधारी में काम चलाना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News