जगन्नाथ मंदिर के भीतर पान, तंबाकू और गुटखा पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 09:56 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

भुवनेश्वर (प.स.): ओडिशा के पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में अब एक अगस्त यानी बृहस्पतिवार से पान, गुटखा व तंबाकू पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। मंदिर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस बारे में फैसला श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एस.जे.टी.ए.) की एक बैठक के दौरान सोमवार को लिया गया। इसका मकसद 12वीं शताब्दी में बने इस मंदिर को साफ-सुथरा रखना है। नया नियम एक अगस्त से प्रभावी होगा।

PunjabKesari  Jagannath temple

एस.जे.टी.ए. के मुख्य प्रशासक पी.के. महापात्र ने बताया, ‘‘अगर कोई श्रद्धालु या मंदिर का कर्मचारी गुटखा, तंबाकू चबाते या पान खाते मिलेगा तो उसके मंदिर परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और उस पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मंदिर के द्वारों पर तैनात गार्ड श्रद्धालुओं तथा मंदिर के कर्मियों की तलाशी लेंगे ताकि वे प्रतिबंधित सामग्री परिसर के अंदर नहीं ले जा सकें।

PunjabKesari Jagannath temple


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News