जगन्नाथ मिश्र ने कोर्ट में किया सरैंडर, भेजे गए जेल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 10:38 AM (IST)

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने चारा घोटाला में सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायधीश एसएस प्रसाद की अदालत में सरैंडर कर दिया है। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी संबंधी मामले में सरैंडर करने के बाद डॉ जगन्नाथ मिश्र को अदालत ने बिरसा मुंडा जेल में भेज दिया है। 

बता दें कि कि चाईबासा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 24 जनवरी को पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को 5 साल की सजा और 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया था लेकिन उनकी पत्नी का देहांत होने के कारण जगन्नाथ मिश्र अदालत में पेश नहीं हुए थे।

जगन्नाथ मिश्र ने अपने वकील से कहकर कोर्ट से कुछ समय की मांग की थी। अदालत द्वारा दिया गया समय खत्म होने के उपरान्त जगन्नाथ मिश्र ने सरैंडर कर दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News