J&K: जम्मू का शेख नगर अब ''शिवनगर'' और अम्फल्ला चौक कहलाएगा ''हनुमान चौक''...बदले गए शहर की दो जगहों के नाम

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 09:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नगर निगम (JMC) की ओर से शहर के दो स्थानों के नाम बदले जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। शेख नगर का नाम अब शिवनगर और अम्फल्ला चौक का नाम हनुमान चौक रखने का प्रस्ताव जेएमसी की ओर से पास किया गया है। JMC के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने प्रस्ताव पास किए जाने की जानकारी दी। चंद्र मोहन ने बताया कि JMC ने शेख नगर का नाम बदलकर शिवनगर और अम्फल्ला चौक का नाम हनुमान चौक करने का प्रस्ताव पारित किया है।

 

इससे पहले पिछले साल जम्मू में राजकीय महिला पीजी कॉलेज गांधीनगर का नाम डोगरी भाषा की पहली आधुनिक कवयित्री पद्मश्री पद्मा सचदेव के नाम पर कर दिया गया था। चंद्र मोहन गुप्ता ने नाम का उद्घाटन किया था। पद्मा सचदेव को कवयित्री के साथ-साथ एक लेखिका के तौर पर भी जाना जाता है। वे डोगरी के अलावा हिंदी में भी लिखती थीं। उन्हें 1971 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था। पिछले साल अगस्त में पद्मा सचदेव का निधन हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News