जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जेकेएलएफ के 6 पूर्व आतंकवादियों को पकड़ा

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 01:00 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व आतंकवादियों के एक समूह को हिरासत में लिया है, जो कश्मीर में अलगाववादी राजनीति को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहे थे। 

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, “श्रीनगर के एक होटल में जेकेएलएफ के कुछ पूर्व आतंकवादियों और पूर्व अलगाववादियों की बैठक के बारे में गुप्त जानकारी मिलने के बाद तलाशी ली गई। उन्हें सत्यापन के लिए कोठीबाग थाने लाया गया। पूछताछ शुरू हो गई है, प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि वे जेकेएलएफ और हुर्रियत को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहे थे।” 

पुलिस ने यह नहीं बताया कि इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया या फिर सत्यापन के बाद जाने दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News