J&K: वैष्णो देवी भवन में भगदड़ से 12 श्रद्धालुओं की मौत, घटना पर PM मोदी ने गहरा शोक जताया

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 07:58 AM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू के कटरा में मौजूद माता वैष्णो देवी भवन में देर रात भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं, जिनका नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। साथ ही सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं, घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
PunjabKesari
पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘’माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News