जम्मू-कश्मीर- IB में BSF जवानों की मुस्तैदी...भारत में घुस रहा पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, 1 को जिंदा पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 09:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) से देश में घुसपैठ की अलग-अलग कोशिशों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार को नाकाम कर दिया। BSF के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए  बताया कि एक घटना में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया, जबकि दूसरी घटना में एक अन्य घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक, सतर्क जवानों ने सोमवार तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

 

उन्होंने बताया कि BSF के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को अरनिया सेक्टर में सीमा बाड़ की ओर आता देख उस पर गोलियां चलाईं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना। इसलिए जवानों को गोलियां चलानी पड़ीं, जिससे उसकी मौत हो गई।''

 

प्रवक्ता के अनुसार, एक अन्य घटना में सैनिकों ने रामगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कर बाड़ के पास पहुंच गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘द्वार खोलने के बाद उसे भारतीय सीमा में बाड़ के पास लाया गया। उसके पास से कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है।'' उन्होंने बताया कि दोनों सेक्टर में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News